Updated : Kaushal Vikas Bhatta , Himachal Pradesh Kaushal Vikas Bhatta 2020 (HPKVN) – Application Online
Himachal Kaushal Vikas Bhatta Yojana Application Form
HP Kaushal Vikas Bhatta Form :- हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही हिमाचल प्रदेश मे कौशल विकास भत्ता योजना (Himachal Kaushal Vikas Bhatta Yojana Application Form) की शुरुआत करने जे रही ही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार किमाचल के युवाओ को HP Kaushal Vikas Bhatta Form देगी। यह योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस से जुड़ कर प्रदेश के ब्रोजगार युवाओ को खुद के रोजगार खोलने के लिए कुशल बनाया जाएगा। ताकि वह स्वरोजगार के जरिये ही कमाई कर सके। इसलिए ही हिमाचल प्रदेश की प्रदेश सरकार ने हिमाचल मे Kaushal Vikas Bhatta योजना को शुरू किया है।
हिमाचल प्रदेश Kaushal Vikas भत्ता योजना 2020
जानकारी के अनुसार दसवी पास छत्र को भी कौशल विकास भत्ता योजना के तहत लाभ मिलेगा। जानकारी अनुसार पहले इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए प्रार्थियों की आयु सीमा की भी घटा दिया गया है पहले 25 से 35 वर्ष था। परंतु अब 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते है। और इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता को 12वी के घटा के 10वी कक्षा तक कर दिया गया है। तो आइये जाने की कैसे आप हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ते के तहत अप्लाई कर सकते है। केसे इस योजना से जुड़ कर खुद का रोजगार खोल सकते है और इस योजना से जुडने के लिए पात्रता क्या है।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता योजना 2019 के तहत प्रदेश के युवा बेरोजगारो को किसी भी प्रकार के रोजगार के लिए कुशल बनाने के लिए सरकार की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए सरकार युवाओ को प्र्तिमाह 1000 रुपए उसकी फीस के लिए देगा। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए हर युवा को अपने जरूरी दस्तावेजो के साथ एप्लिकेशन फोरम विभाग मे देना होगा।
Amount for Himachal Pradesh Kaushal Vikas Bhatta Scheme (हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता की राशि)
1. इस योजना के तहत कौशल विकास भत्ता पाने वाले को हर महीने 1000 रुपए दो साल के लिए दिये जाएंगे।
2. ताकि वो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान मे दाखिला लेने के लिए जा सके।
3. अगर कोई आवेदक 50% या फिर उससे अधिक स्थायी दिव्यान्ग है तो उसे हर महीने 1500 रुपए कौशल विकास भत्ता के तहत दिये जाएंगे।
Document for Himachal Pradesh Kaushal Vikas Bhatta Scheme (हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता के लिए जरूरी दस्तावेज़)
- आवेदक की आयु प्रमाण पत्र ।
- आवेदक कीआधार कार्ड।
- आवेदक की बैंक खाता की कॉपी।
- आवेदक कीबोनाफाइड।
- आवेदक कीआय प्रमाण पत्र ।
- आवेदक कीशैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र इत्यादि ।
Read More: Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) In Hindi
Eligibility of हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता योजना (हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता के लिए शैक्षणिक योगयता)
1. इस योजना के तहत आवेदक की शैक्षणिक योगयता कम से कम दस्वी पास होनी चाहिये।
2. बढ़इ, लोहार, पलंबर आदि के प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवारी नहीं है।
3. इसके साथ ही आवेदक के परिवार की सालान आय सभी स्त्रोतों से दो लाख रुपए से कम होनी चाहिये।
Age of HP Kaushal Vikas Bhatta Yojana 2019-20 (हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता के लिए आयु)
1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
Online Application for Himachal Pradesh Kaushal Vikas Bhatta Yojana (हिमाचल कौशल विकास भत्ता आवेदन ऑनलाइन)
इस योजना के लिए आप अपने जरूरी दस्तावेज़ लेकर अपने निकटतम रोजगार कार्यालय से फॉर्म लेकर उसे भरिए। फिर मांगे गए दस्तावेज़ साथ मे सलगन करके उसे रोजगार कार्यालय मे दे दीजिये। जिस महीने से आप आवेदन जमा करवाएँगे, तभी से आपके खाते मे पैसे आना शुरू हो जाएंगे। यह योजना सिर्फ 2 साल के लिए प्रति आवेदक होगी। कौशल प्रशिक्षण पाके आप खुद का रोजगार खोल सकते है।