Samagra ID Online Registration, समग्र आईडी कैसे बनाये (Create SSSM ID Online), Samagra ID Online Search by Name, Mobile Number and Family Member Name, Samagra ID for MP Government Schemes, Samagra Portal- samagra.gov.in
Hello दोस्तों आज हम आपको मध्यप्रदेश सरकार की पहल SSSM ID जिसे Samagra ID (समग्र आईडी) के नाम से जाना जाता है के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
समग्र आईडी एक ऐसी आईडी है जिसके ज़रिये राज्य के लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है | समग्र आईडी होना मध्यप्रदेश के लिए लोगो के लिए बहुत ज़रूरी है | यह समग्र आईडी मध्यप्रदेश के कमज़ोर वर्ग ,वृद्ध ,मजदूर,गरीब विधवा और बी पी एल परिवारों के लिए बनायीं गयी है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि आप किस तरह SSSM ID बना सकते है |अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |
Read More: Madhya Pradesh Govt Scheme
मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ समय पूर्व ही समग्र पोर्टल (Samagra Portal) शुरू किया है। यह एक ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल है जिसके जरिये आम नागरिक सभी सरकारी योजनाओ तक आसानी से पहुंच सके। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है की इस पोर्टल के जरिये आप मध्य राशन कार्ड भी ऑनलाइन ही बनवा सकते है। परन्तु उसके लिए आपकी समग्र आईडी (Create Samagra ID Online) होना आवश्यक है। समग्र आईडी (SSSM ID) पूर्णतः निशुल्क है एवं इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नागरिको से नहीं लिया जायेगा। एवं साथ ही साथ यह आईडी आपके जीवन काल में वही रहेगी।
समग्र आईडी बनाने (Samagra ID Online Registration) का सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन SSSM पोर्टल के जरिये स्वयं अपनी आईडी बनाना। इसकी जानकारी आप नीचे पोस्ट में देख सकते है
सेवा का प्रकार | समग्र आईडी एमपी |
इसके द्वारा लांच की गयी | राज्य के मुख्यमंत्री |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
कैटिगिरी | सरकार योजना |
रजिस्ट्रेशन की आरम्भ तिथि | उपलब्ध है |
स्कीम का प्रकार | राज्य सरकार योजना |
रजिस्ट्रेशन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://samagra.gov.in/ |
मध्यप्रदेश के इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से समग्र आईडी बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और समग्र आईडी के ज़रिये कई प्रकार के लाभ उठा सकते है | ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको पंचायत या जनपद पंचायत के कार्यालय में जाना होगा और SSSM ID बनवाने के लिए आवेदन करना होगा | इसके आलावा आपअपनी इच्छानुसार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे दी हुई है |
अगर आप अपनी समग्र आईडी भूल गए है तो चिंता की बात नहीं है। आप अपने नाम, मोबाइल नंबर अथवा आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम से भी अपनी आईडी सर्च (Search SSSM ID) कर सकते है। इसकी जानकारी हमने नीचे पोस्ट में दी हुई है।
अगर आप अपने स्वयं के नाम से समग्र आईडी सर्च करना (SSSM ID Search Online) चाहते है तो इसके लिए आवश्यक है आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)।
जब आप समग्र आईडी सर्च करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे तो इसके बाद आपको समग्र आईडी सर्च के लिए संबंधित लिंक को ओपन करना पड़ेगा। ऐसा करने के उपरांत आपको अपने नाम, पता एवं कुछ अन्य जानकारियां प्रविष्ट करनी होंगी। जिसके बाद आप वेरिफिकेशन के बटन पर क्लिक कर सकते है। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP नंबर को दर्ज करते ही आपकी संपूर्ण जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी एवं साथ ही साथ आपकी समग्र आईडी भी आप पुनः प्राप्त कर सकेंगे।
आप अपने मिबले नंबर के जरिये भी अपनी समग्र आईडी को वेबसाइट पर सर्च कर सकते है। इसके लिए आपको संबंधित लिंक ओपन करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिस पर OTP भेजा जायेगा। OTP को वेबसाइट पर दर्ज करके आप अपनी समग्र आईडी को सर्च (Search Samagra ID online) कर सकते है।
अगर आपकी समग्र आईडी (Samagra ID Online) में आपके परिवार के अन्य किसी सदस्य का नाम भी जुड़ा हुआ है तो आप उसके नाम से भी अपनी आईडी सर्च (Search) कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करे। अब समग्र आईडी सर्च करने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करे- http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/Search_Family_Member.aspx?s=s
अब दिए गए पेज पर मांगी गयी जानकारी ठीक से दर्ज करे। अंत में captcha को भर कर, खोजे (search button) पर क्लिक करे। आपकी समग्र आईडी (SSSM ID) एवं पूर्ण जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखा दी जाएगी।
मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
जो लाभार्थी अपने परिवार कि Samagra ID खोजना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे
Nagaland Lottery Sambad Today 21.1.2021 Result Live, यहां आप Nagaland Lottery Sambad Today Result देख सकते हैं,…
About APMDC Andhra Pradesh is well known for Mineral Development Corporation or you can be…
Filmywap 2020-21 one of the illegal websites that have been ban by the government of India…
ICU का मतलब (Intensive Care Unit) or गहन चिकित्सा इकाई है। यह एक अस्पताल का…
what is the full form of CO CO full form is Circle Officer or Hindi me CO का…
What is the full form of MLA? MLA stand for Member of Legislative Assembly. In…