SSSM ID: Samagra Portal ID List MP Online, (Download) समग्र आईडी कैसे बनवाएं (खोजे)
Samagra ID Online Registration, समग्र आईडी कैसे बनाये (Create SSSM ID Online), Samagra ID Online Search
Hello दोस्तों आज हम आपको मध्यप्रदेश सरकार की पहल SSSM ID जिसे Samagra ID (समग्र आईडी) के नाम से जाना जाता है के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
समग्र आईडी एक ऐसी आईडी है जिसके ज़रिये राज्य के लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है | समग्र आईडी होना मध्यप्रदेश के लिए लोगो के लिए बहुत ज़रूरी है | यह समग्र आईडी मध्यप्रदेश के कमज़ोर वर्ग ,वृद्ध ,मजदूर,गरीब विधवा और बी पी एल परिवारों के लिए बनायीं गयी है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि आप किस तरह SSSM ID बना सकते है |अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |
Read More: Madhya Pradesh Govt Scheme
SSSM ID: Register for Samagra ID Online
मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ समय पूर्व ही समग्र पोर्टल (Samagra Portal) शुरू किया है। यह एक ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल है जिसके जरिये आम नागरिक सभी सरकारी योजनाओ तक आसानी से पहुंच सके। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है की इस पोर्टल के जरिये आप मध्य राशन कार्ड भी ऑनलाइन ही बनवा सकते है। परन्तु उसके लिए आपकी समग्र आईडी (Create Samagra ID Online) होना आवश्यक है। समग्र आईडी (SSSM ID) पूर्णतः निशुल्क है एवं इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नागरिको से नहीं लिया जायेगा। एवं साथ ही साथ यह आईडी आपके जीवन काल में वही रहेगी।
कैसे बनाये समग्र आईडी (How to Generate Samagra ID Online)
समग्र आईडी बनाने (Samagra ID Online Registration) का सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन SSSM पोर्टल के जरिये स्वयं अपनी आईडी बनाना। इसकी जानकारी आप नीचे पोस्ट में देख सकते है
- आईडी बनाने (Create SSSM ID Online) के लिए आपको एक पंजकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
- अब आप मध्य प्रदेश के समग्र पोर्टल को ओपन करे- http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RequestForAddNewFamilies.aspx
- इसके बाद दिए गए आवेदन पत्र में आप अपने नाम, पता, जन्म, दिनांक, जोन, तहसील, ग्राम, जिला एवं अन्य मांगी गयी सभी जानकारी सावधानी से एवं पूरी भरे।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करे।
- अंत में दिए गए Captcha को यथावत दर्ज करे एवं रजिस्टर बटन (Register) पर क्लिक करे।
- समग्र आईडी में आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को जोड़ना चाहते है तो वह भी आप कर सकते है।
समग्र आईडी एमपी के मुख्य तथ्य
सेवा का प्रकार | समग्र आईडी एमपी |
इसके द्वारा लांच की गयी | राज्य के मुख्यमंत्री |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
कैटिगिरी | सरकार योजना |
रजिस्ट्रेशन की आरम्भ तिथि | उपलब्ध है |
स्कीम का प्रकार | राज्य सरकार योजना |
रजिस्ट्रेशन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://samagra.gov.in/ |
SSSM ID Application Form
मध्यप्रदेश के इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से समग्र आईडी बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और समग्र आईडी के ज़रिये कई प्रकार के लाभ उठा सकते है | ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको पंचायत या जनपद पंचायत के कार्यालय में जाना होगा और SSSM ID बनवाने के लिए आवेदन करना होगा | इसके आलावा आपअपनी इच्छानुसार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे दी हुई है |
समग्र आईडी कैसे सर्च करे (How to Search Samagra ID Online)
अगर आप अपनी समग्र आईडी भूल गए है तो चिंता की बात नहीं है। आप अपने नाम, मोबाइल नंबर अथवा आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम से भी अपनी आईडी सर्च (Search SSSM ID) कर सकते है। इसकी जानकारी हमने नीचे पोस्ट में दी हुई है।
नाम से समग्र आईडी सर्च करना (Search Samagra ID by Name)-
अगर आप अपने स्वयं के नाम से समग्र आईडी सर्च करना (SSSM ID Search Online) चाहते है तो इसके लिए आवश्यक है आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)।
जब आप समग्र आईडी सर्च करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे तो इसके बाद आपको समग्र आईडी सर्च के लिए संबंधित लिंक को ओपन करना पड़ेगा। ऐसा करने के उपरांत आपको अपने नाम, पता एवं कुछ अन्य जानकारियां प्रविष्ट करनी होंगी। जिसके बाद आप वेरिफिकेशन के बटन पर क्लिक कर सकते है। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP नंबर को दर्ज करते ही आपकी संपूर्ण जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी एवं साथ ही साथ आपकी समग्र आईडी भी आप पुनः प्राप्त कर सकेंगे।
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी सर्च करना (Search SSSM ID by Mobile Number)-
आप अपने मिबले नंबर के जरिये भी अपनी समग्र आईडी को वेबसाइट पर सर्च कर सकते है। इसके लिए आपको संबंधित लिंक ओपन करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिस पर OTP भेजा जायेगा। OTP को वेबसाइट पर दर्ज करके आप अपनी समग्र आईडी को सर्च (Search Samagra ID online) कर सकते है।
परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करना (Search Samagra ID by Family Member Name)
अगर आपकी समग्र आईडी (Samagra ID Online) में आपके परिवार के अन्य किसी सदस्य का नाम भी जुड़ा हुआ है तो आप उसके नाम से भी अपनी आईडी सर्च (Search) कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करे। अब समग्र आईडी सर्च करने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करे- http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/Search_Family_Member.aspx?s=s
अब दिए गए पेज पर मांगी गयी जानकारी ठीक से दर्ज करे। अंत में captcha को भर कर, खोजे (search button) पर क्लिक करे। आपकी समग्र आईडी (SSSM ID) एवं पूर्ण जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखा दी जाएगी।
SSSM पोर्टल पर आवेदन कैसे करे
मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Citizens Services का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन के अंदर आपको 2 नंबर पर परिवार का रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा |इस विकल्प पर क्लिक करे |

- इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने Samagra ID MP Registration Form के साथ एक नए विंडो खुल जाएगी | इस फॉर्म में आपको पते से सम्बंधित विवरण ,परिवार के मुखिया का विवरण पहचान दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे |
- यह विवरण आपको फॉर्म में एक एक करके भरना होगा |
- सबसे पहले पता सम्बंधित विवरण – इस भाग में आपको जिला ,स्थानीय निकाय,क्षेत्र ,गांव, मकान संख्या ,पता जाति,प्रतिस्पर्धा आदि भरना होगा |

- दूसरे भाग में परिवार के मुखिया का विवरण -इसमें आपको नाम डीओबी ,आयु ,लिंक ,मोबाइल नंबर ,आधार संख्या ,ईमेल आईडी आदि 11 विकल्प भरने होंगे |

- तीसरे भाग में मुखिया से संबंधित दतावेज़ अपलोड करे – इसमें आपको डॉक्यूमेंट टाइप ,डॉक्यूमेंट अपलोड करना जारी करना ,जारी तिथि आदि |

- चौथा परिवार के सदस्य को जोड़ना – इस अंतिम चरण में आपको एक एक करके अपने परिवार के सदस्य को शामिल करना होगा और आवश्यकता के अनुसार सभी विवरण प्रदान करना होगा |

- इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा |
समग्र परिवार आईडी नंबर खोजे
जो लाभार्थी अपने परिवार कि Samagra ID खोजना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Know Your Family ID का ऑप्शन दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | इस पेज पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे |

- इस विकल्प में से किसी से भी आप समग्र आईडी खोज सकते है |
- पहले परिवार आईडी द्वारा
- दूसरा परिवार और सदस्य आईडी द्वारा
- तीसरा मोबाइल नंबर द्वारा
- चौथा आधार कार्ड द्वारा
- पांचवा बैंक खाता संख्या द्वारा
- अपनी समग्र आईडी को जाने
- पहले अपने परिवार और सदस्य को जानें
- दूसरा खोज परिवार और सदस्य आईडी द्वारा सदस्य
- तीसरा परिवार के सदस्य का नाम दर्ज करें और परिवार का पता लगाएं
- इन विकल्प में से अपनी उपयुक्तता के अनुसार चयन करे इसके बाद इसमें पूछे गए सभी विवरण को भरे और सब्मिट कर दे |
- सब्मिट करने के बाद आपके सामने समग्र आईडी खुल जाएगी |
हेल्प लाइन नंबर
- Toll Free Helpline Number Level & District Wise
- Email ID- md[dot]samagra[at]mp[dot]gov[dot]in